Cg Sad News | बरसात से बचने पेड़ की छाया लेना पड़ा महंगा, आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बच्ची सहित महिलाओं की मौत
1 min read
कबीरधाम। आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में मरने वाली तीनों एक ही परिवार की महिला है।
मिली जानकारी के अनुसार, चारभाठा खुर्द गांव में यह बड़ा हादसा हो गया है, जहां पर एक ही परिवार की तीनों महिला शादी समारोह से लौटकर अपने घर जा रही थी। इसी दौरान बारिश तेज हो गई और इन लोगों ने बारिश से बचने के लिए पेड़ का सहारा ले लिया। तभी आकाशीय बिजली गिरी और यह तीनों उसकी चपेट में आ गई, जिससे इनकी दर्दनाक मौत हो गई।
मृतकों के नाम –
1. नंदनी चंद्रवंशी पति घनश्याम चंद्रवंशी उम्र 52 वर्ष साकिन चारभाठा खुर्द
2. सांवरी देवी पति मुन्ना चंद्रवंशी उम्र 42 वर्ष साकिन चारभाठा खुर्द
3. रामेश्वरी चंद्रवंशी पिता दिलीप चंद्रवंशी उम्र 11 वर्ष साकिन बोईटकछरा
इस घटना के बाद इलाके में मातम पसर गया है। वही, तीनों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। खुशियों का माहौल अचानक मातम में बदल जाने से परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।
क्या होती है आकाशीय बिजली ? –
आकाश में बादलों के बीच जब टक्कर होती है। यानी घर्षण होने से अचानक इलेक्ट्रोस्टेटिक चार्ज निकलती है। ये तेजी से आसमान से जमीन की तरफ आता है। इस दौरान तेज कड़क आवाज सुनाई देती है। बिजली की स्पार्किंग की तरह प्रकाश दिखाई देता है। इसी पूरी प्रक्रिया को आकाशीय बिजली कहते हैं।
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कैसे बचें ? –
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आकाशीय बिजली जिसे गाज भी कहा जाता है। इससे बचने के लिए कुछ निर्देश दिए हैं। इसकी चपेट में ज्यादातर खेतों में काम करने वाले किसान, खुले में काम करने वाले लोग आते हैं। आपदा प्रबंधन विभाग का कहना है कि आकाशीय बिजली से थोड़ी समझदारी से काम लिया जाए तो आसानी से बचा जा सकता है।