CG ROAD ACCIDENT | ITBP की गाड़ी ने दादी और पोते को कुचला, 57 वर्षीय महिला जिंदगी से लड़ रही जंग, युवक की मौत
1 min read
अंबागढ़ चौकी/राजनांदगांव। आइटीबीपी की गाड़ी से कुचले गये दादी पोते में से पोते ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं बुजुर्ग महिला की स्थिति नाजुक बनी हुई है, उनका इलाज राजनांदगांव के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
मोहला थाना क्षेत्र से 10 किलोमीटर दूर खडगांव मुख्य सड़क पर स्थित एकटकन्हार में शुक्रवार दोपहर 1:30 बजे मोहला से पल्लेमाडी पुलिस कैंप जा रहे आइटीबीपी की मेडिकल टीम को ले जा रही स्कॉर्पियो गाड़ी ने मोटरसाइकिल सवार दादी पोते को रौंद दिया था। मोटरसाइकिल चालक युवक और बुजुर्ग महिला को आनन-फानन नाजुक स्थिति में राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में दाखिल किया गया।
देर शाम गंभीर रूप से घायल सुनील विश्वकर्मा 18 साल की इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव में मौत हो गई। वहीं मृत युवक की दादी कमलाबाई 57 वर्ष मौत से लड़ रही है। जानकारी के मुताबिक थाने से खडगांव पल्लेमाडी कैंप जा रही स्कॉर्पियो गाड़ी ने मोहला विकासखंड के कोराम टोला से मोहला आ रहे मोटरसाइकिल सवार दादी-पोते को रौंद दिया था। फोर्स की गाड़ी में आईटीबीपी की मेडिकल टीम सवार थी। हादसे के बाद ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल था। महिलाओं ने सड़क पर चक्का जाम कर दिया और ग्रामीणों ने पुलिस बल और राजस्व अधिकारियों को घेर लिया। बताया जा रहा है कि मोहला थाना प्रभारी श्रवण चौबे के साथ भी महिलाओं ने धक्का-मुक्की भी की थी। घटना के बाद सड़क पर भारी भीड़ लगी हुई थी, जिसकी वजह से कुछ देर तक यातायात प्रभावित रहा।