February 24, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Road Accident | 9 की दर्दनाक मौत, खून से लाल हुआ हाईवे, दर्जनभर से अधिक घायल, कई की हालत गंभीर

Spread the love

 

कोण्डागांव । जिले के फरसगांव ब्लाक अंतर्गत बोरगांव नेशनल हाईवे 30 पीटीसी कैम्प से सामने सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हुई है और एक दर्जन घायल बताए जा रहे हैं।

प्राप्त सूचना के अनुसार, आटो और स्कार्पियो में जोरदार टक्‍कर हुई है। हादसा इतना जरबदस्त था कि मौके पर ही 9 लोगों की मौत हो गई। वहीं, घायलों को निकालने के लिए स्थानीय लोगों ने शुरुआत की और पुलिस को भी सूचना दे दी है।

राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 पर सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 पर बोरगांव पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के सामने रविवार दोपहर लगभग 3:30 बजे तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ऑटो को चपेट में ले लिया। हादसे में ऑटो में सवार 4 लोगों ने मौके में दम तोड़ा व 5 की चिकित्सालय पहुंचने पर मौत हो गई।

वहीं, 2 गंभीर रूप से घायल व 5 अन्य घायल हैं, ऑटो सवार सभी 14 से 15 व्यक्ति ग्राम पांडे आंटगांव निवासी एक ही परिवार के थे। वे सभी ग्राम गोडमा में एक शोक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस गांव आ रहे थे। स्कॉर्पियो जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रही थी, हादसे के बाद स्कॉर्पियो वाहन चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *