Cg Road Accident | भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, सीएम ने जताया दुःख …

5 people of the same family died in a horrific road accident, CM expressed grief
राजनांदगांव। राजनांदगांव में एक बेहद ही भीषण हादसा हुआ है। देर रात कार सवार एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गयी है। मृतक राजनांदगांव का प्रतिष्ठित व्यापारी परिवार है, जो शादी समारोह से घर लौट रहा था। इस हादसे में व्यापारी, उसकी पत्नी और तीन बेटियों की जिंदा जलकर मौत हो गई। हादसे के वक्त सभी शादी समारोह से घर लौट रहे थे। वही, हादसा देर रात करीब 2 बजे का बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी कोचर परिवार के सुभाष कोचर, कांति देवी कोचर, भावना (रानी) कोचर, कुमारी वृद्धि (गोलू) कोचर और कुमारी पूजा कोचर का बालोद से वापस लौट रही थी, रात 2:00 बजे के आसपास सिंगारपूर के पास कार एक पुलिया से टकरा गई और फिर उसमें भीषण आग लग गई।
दरअसल, बीती रात राजनांदगांव-खैरागढ़ रोड पर ठेलकाडीह थानांतर्गत ग्राम सिंगारपुर में कार में आग लगने से 5 लोगों की जलकर मृत्यु हो गई। एक राहगीर अनुसार व प्राथमिक रूप से प्रतीत होता है कि पुलिया में टकराकर पलटने से ऑल्टो गाड़ी में रात 2 बजे के बीच आग लग गई, जिसमें खैरागढ़ के गोलबाजार निवासी कोचर परिवार के लोग बालोद से शादी अटेंड के बाद लौट रहे थे।मृतकों में पति पत्नी और तीन 20-25 वर्षीय बेटियां थी। थाना ठेलकाडीह व एसडीओपी खैरागढ़ रात में घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे। राजनांदगांव एसपी संतोष सिंह ने बताया की पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटना की जांच में लगी है। एसपी ने बताया की प्रथम दृष्टिया हादसा कार के पलटने के बाद आग लगने से होना प्रतीत हो रहा है। घटना की जांच की जा रही है।
वही, राजनांदगांव जिला में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुःख जताते हुए शोक संतप्त परिवार के लिए संवेदना व्यक्त की है।