January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

CG Rice Millers Strike | पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने पीएम मोदी और शाह को लिखा पत्र

1 min read
Spread the love

CG Rice Millers Strike | Former Home Minister Nanki Ram Kanwar wrote a letter to PM Modi and Shah

रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से पहले छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने राइस मिलर्स की हड़ताल को लेकर अमित शाह को पत्र लिखा है। कंवर ने राज्य सरकार की मंशा पर सवाल खड़े करते हुए आरोप लगाया कि सरकार किसानों से धान खरीदने में असमर्थ नजर आ रही है।

केंद्र से हस्तक्षेप की अपील

पूर्व गृहमंत्री ने अपने पत्र में केंद्र सरकार से राइस मिलर्स की समस्याओं और किसानों के धान खरीदी मुद्दे में हस्तक्षेप करने की मांग की है। उन्होंने राइस मिलर्स के बकाया भुगतान और राज्य शासन के साथ सामंजस्य स्थापित करने के लिए अमित शाह से कदम उठाने का आग्रह किया है।

सरकार की नीयत पर सवाल

ननकी राम कंवर ने कहा, “ऐसा प्रतीत होता है कि राज्य सरकार किसानों का धान नहीं खरीदना चाहती है।” उन्होंने राज्य में राइस मिलर्स और किसानों के बीच बढ़ती समस्याओं पर चिंता व्यक्त की और इसे राज्य की प्रशासनिक विफलता करार दिया।

मिलर्स हड़ताल और धान खरीदी प्रभावित

राइस मिलर्स लंबे समय से बकाया भुगतान और अन्य मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं। इससे धान खरीदी प्रभावित हो रही है, जिससे किसान और मिलर्स दोनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

गृहमंत्री के दौरे पर बढ़ी राजनीतिक सरगर्मी

अमित शाह के तीन दिवसीय दौरे के दौरान, नक्सल मुद्दों के साथ-साथ राइस मिलर्स और किसानों की समस्याएं भी केंद्र सरकार के एजेंडे में आ सकती हैं। विपक्ष इस मुद्दे को लेकर राज्य सरकार को पहले ही निशाने पर ले चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *