January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Result | हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट पूरक परीक्षा का परिणाम जारी, ऐसे देखें ..

1 min read
Spread the love

Result of high school and higher secondary school certificate supplementary examination released, see like this ..

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट पूरक परीक्षा 2022 का परीक्षा परिणाम आज शाम 4 बजे जारी कर दिया गया है।

कक्षा 10वीं का ऐसा रहा परिणाम –

हाईस्कूल सर्टिफिकेट पूरक परीक्षा 10वीं वर्ष 2022 में कुल 35,149 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। इनमें से 35,126 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जिनमें से 19350 बालक तथा 15776 बालिकायें सम्मिलित हुई। इनमें से 35120 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किये गये। घोषित परीक्षा परिणाम में से उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 8036 है अर्थात् कुल 22.89 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुये। इनमें से उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 25.51 तथा बालकों का प्रतिशत 20.73 है।

579 छात्र प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण –

सम्मिलित परीक्षार्थियों में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 579 है, द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 6178 है तथा तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1279 है। कुल 06 परीक्षार्थियों के परिणाम विभिन्न कारणों से रोके गये हैं। जिनमें 4 परीक्षार्थियों के परिणाम नकल प्रकरण के कारण रोके गये है तथा 02 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम बाद में घोषित किये जायेंगे।

कक्षा 12वीं का ऐसा रहा परिणाम –

हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट पूरक परीक्षा वर्ष 2022 में कुल 41247 परीक्षार्थी पंजीकृत हुये। इनमें से 41,236 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये, जिनमें से 19852 बालक तथा 21,384 बालिकायें सम्मिलित हुई। 41,231 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किये गये। घोषित परीक्षा परिणाम में से उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 15819 है अर्थात् कुल 38.36 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुये।

उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 40.97 तथा बालकों का प्रतिशत 35.55 है। सम्मिलित परीक्षार्थियों में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,478 है, द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 13,011 है तथा तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,330 है। कुल 05 परीक्षार्थियों के परिणाम नकल प्रकरण के कारण रोका गया है।

यहां देख सकते है रिजल्ट –

परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की वेबसाइट https://www.cgbse.nic.in/ पर जाकर देख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *