Cg Remdesivir Black Marketing | सरकारी अस्पताल का डॉक्टर गिरफ्तार, इंजेक्शन भी जब्त, पुलिस ने ऐसे दबोचा
1 min read
महासमुंद । सरकारी अस्पताल में पदस्थ एक डॉक्टर को पुलिस ने रेमडेसिविर की कालाबाजारी करते गिरफ्तार किया है। पुलिस ने डॉक्टर के पास से 6 नग इंजेक्शन जब्त किया।
बता दे कि आरोपी डॉक्टर 20 हजार रुपये में जरूरतमंदों को रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचता था। वही, पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि बुधवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति राजिम मोड़ के पास रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सायबर सेल और पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। यहां पुलिस ने मरीज बनकर उससे रेमडेसिविर खरीदने की इच्छा जताई। सौदा तय होने के बाद जैसे ही उसने इंजेक्शन निकाला, पुलिस ने उसे दबोच लिया। तलाशी में आरोपित के पास से 6 नग इंजेक्शन के बरामद किए गए। पूछताछ में पता चला कि आरोपित कोई और नहीं महासमुंद जिला अस्पताल का डॉ. डीसी पटेल है।
दरअसल, डॉ. पटेल रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी कर जरूरतमंदों को 20-20 हजार रुपये में बेच रहा था। आरोपी डॉक्टर के खिलाफ पुलिस ने थाना कोतवाली में धारा अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इंजेक्शन की कालाबाजारी करने के आरोपी डॉ. फटेल पर अब विभागीय कार्रवाई भी तय है। राज्य में किसी सरकारी डॉक्टर द्वारा रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने का यह पहला मामला है। इसके पहले रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर जिलों में भी रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले पकड़े जा चुके हैं।