Cg Remdesivir Black Marketing | आरोपी गिरफ्तार, रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते पुलिस ने दबोचा, पूछताछ में गिरोह का होगा खुलासा
1 min read
भिलाई। शहर के छावनी थाना इलाके में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी रेमडेसिविर इंजेक्शन पांच हजार चार सौ रुपए में बेचता था। ड्रग एंड सेफ्टी विभाग ने आरोपी के कब्जे से छह नग रेमडेसिविर जब्त किया है।
पुलिस ने बताया कि गुरुवार शाम को जामुल निवासी सलमान अली रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते रंगे हाथ धरा गया है। ड्रग एंड सेफ्टी विभाग की टीम ने छावनी पुलिस की मदद से आरोपी को शहर के बसंत टॉकीज के पास रेमडेसिवर इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपी सलमान के कब्जे से 6 नग रेमडेसिविर इंजेक्शन भी जब्त किया गया है। आरोपी रेमडेसिविर का प्रति वॉयल पांच हज़ार चार सौ रुपए में सौदा करता था। आरोपी से पूछताछ चल रही है। जल्द ही मामले में बड़ा खुलासा हो सकता है।