January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

CG Raid Breaking | कलेक्टर रानू साहू को साथ लेकर बंगला पहुंची ED की टीम, जांच शुरू

1 min read
Spread the love

ED team reached bungalow with collector Ranu Sahu, investigation started

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से इस वक्त की बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, जहां पर ईडी की टीम अब से कुछ ही देर पहले रायगढ़ के कलेक्टर बंगले में पहुंची है।

आपको बताते चलें कि ईडी की टीम के साथ कलेक्टर रानू साहू भी मौजूद है। आईएएस रानू साहू की मौजूदगी में ही कलेक्टर बंगले को खोला गया है। 11 अक्टूबर को जब कलेक्टर बंगले में ईडी की टीम ने दबिश दी थी, तब रानू साहू वहां पर मौजूद नहीं थी, जिसके कारण बंगले को सील किया गया था। अब कलेक्टर रानू साहू के साथ ही ईडी की टीम ने यहां पर दस्तक दी है।

आपको बताते चलें कि कलेक्टर रानू साहू छुट्टी के बाद कल ही वापस लौटी हैं। उन्होंने ईडी के जांच अधिकारी को पत्र लिखकर ड्यूटी ज्वाईन करने की सूचना दी। उन्होंने जांच में पूरा सहयोग देने का भरोसा भी दिया था। इसके बाद कल सुबह से कलेक्टर रानू साहू से पूछताछ चल रही थी। आज दोपहर में ईडी की टीम और रानू साहू रायगढ़ के लिए रवाना हुए। करीब सवा पांच बजे ईडी की टीम कलेक्टर बंगला पहुंची। सूत्रों का कहना है बंगले का सील खोलने के बाद ईडी ने जांच शुरू कर दी है।

उधर, रायगढ़ कलेक्ट्रेट की माईनिंग शाखा में ईडी की टीम कल सुबह से जमी हुई है। पूरी रात वहां दस्तावेजों की जांच की गई। इस समाचार को लिखे जाने तक भी कलेक्ट्रेट में ईडी की जांच चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *