Cg Raid Breaking | माइनिंग विभाग में ED की रेड, कोरबा कलेक्टर ऑफिस में हड़कंप

CG Raid Breaking | ED raid in mining department, stir in Korba collector office
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में ईडी (ED) ने बुधवार को बड़ा छापा मारा है.। इस समय ED की टीम कलेक्टोरेट दफ्तर के माइनिंग विभाग में दस्तावेज खंगाल रही है। ईडी की इस दबिश के बाद एक बार फिर जिले में खलबली मच गई है।
बता दें कि अभी कोयला ट्रांसपोर्टिंग में लेवी वसूली का मामला शांत नहीं हो रहा है। वहीं, एक बार फिर ईडी की टीम के कोरबा आने से हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार, ED की दबिश के बाद कोरबा के खनिज विभाग के कई अधिकारियों के होश उड़ गए हैं। वहीं, ED की कार्रवाई के चलते माइनिंग के दफ्तर में आमजन सहित बाहरी लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। बहरहाल, ईडी की जांच में क्या सुराग मिलता है, यह तो जांच और ED के खुलासे के बाद पता चलेगा।