January 21, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Raid Breaking | छत्तीसगढ़ के कई ज़िलों में ED और IT का छापा

1 min read
Spread the love

CG Raid Breaking | ED and IT raids in several districts of Chhattisgarh

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज तड़के आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर आई.टी. और .डी. की टीम ने छापामार कार्रवाई की हैं। सुबहसुबह अधिकारी, काँग्रेस नेता कारोबारियों के ठिकानों पर रेड की कार्रवाई से प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ हैं।

बताया जा रहा हैं कि आईटी और ईडी की टीम ने राजधानी रायपुर सहित रायगढ़, बिलासपुर और कोरबा में रेड की कार्रवाई की हैं।

गौरतलब हैं कि छत्तीसगढ़ में साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में चुनाव से ठीक पहले एक बार फिर ईडी और आईटीकी धमक से प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ हैं। बताया जा रहा हैं कि दिल्ली से पहुंची ईडी की टीम ने कोयला लेवी डीएमएफ से जुड़ेकार्यो को लेकर कई अफसरों के घर में छापामार कार्रवाई की हैं। वही राजधानी रायपुर में कुछ IAS अफसरों के घर IT की रेड कीखबर सामने रही हैं।

इसके साथ ही रायगढ़ और बिलासपुर में कारोबारी के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ हैं। बताया जा रहा हैं कि ईडीजहां कोयला और डीएमएफ के मामलों को खंगाल रही हैं, वही आईटी की टीम आईएएस अफसर सहित मार्कफेड के अफसरों केठिकानों पर छापामार कार्रवाई कर जांच कर रहे हैं। बताया जा रहा हैं कि शुरूवाती जांच में कारोबारियों के ठिकानों से बड़े पैमाने परबोगस बिल के साथ ही हवाला में पैसों के लेन देन के सबूत मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *