January 20, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Pornography In Online Class | ऑनलाइन क्लॉस में भेजी गई अश्लील फोटों और वीडियो, अब तक नहीं हुई कोई कार्यवाही, आखिर क्यों PG कॉलेज सो रहा ?

1 min read
Spread the love

 

कबीरधाम। कोरोना काल ने पढ़ाई का स्तर बदल कर रख दिया और अब विद्यार्थी कक्षा में ना जाकर ऑनलाइन पढ़ाई कर रहें हैं। स्कूल हो या कॉलेज सभी की कक्षाएं अब ऑनलाइन लग रही हैं। लेकिन कबीरधाम के पीजी कॉलेज में ऑनलाइन क्लास के नाम पर अश्लीलता परोसी जा रही है।

दरअसल, मामला कबीरधाम PG कॉलेज में चल रहें ऑनलाइन क्लासेस से जुड़ा है, जहां पर छात्राएं ऑनलाइन क्लास में जुड़ने से डर रही है और कॉलेज प्रशासन कुंभकरण की नींद में सो रहा है। कोरोना काल में शासन प्रशासन के निर्देश पर स्कूल कॉलेज में संचालित किये जा रहे ऑनलाइन क्लॉस के मद्देनजर कवर्धा पीजी कॉलेज में भी छात्र-छात्राएं ऑनलाइन क्लॉस से जुड़कर पढ़ाई कर रही है।

मगर, कॉलेज द्वारा पढ़ाई के लिए बनाये गए व्हाट्सप्प ग्रुप में कुछ असामाजिक किस्म के छात्र अश्लील फोटो और वीडियो परोस रहे है, जहाँ ग्रुप में ऑनलाइन पढ़ाई के लिए जुड़ी छात्राएं शर्म से पानी-पानी हो रही है। साथ ही ऑनलाइन क्लॉस में पढ़ाई करने को लेकर अधिकत्तर छात्र-छात्राएं इक्षुक नहीं है।

छात्र-छात्राओं के लिए ऑनलाइन क्लॉस बन सकता है मुसीबत –

ऑनलाइन क्लॉस के लिए अधिकत्तर छात्र-छात्राएं अपने घर के किसी सदस्य अथवा पालको के मोबाईल से ऑनलाइन क्लॉस (पढ़ाई) जॉइन करती या करते है, जिसके चलते इस तरह के अश्लील फोटो और वीडियो पालकों के सामने आने से छात्र-छात्राओं को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है या इस करतूत से करना पड़ा होगा।

प्राध्यापक के जानकारी के बाबजूद नहीं हुई कार्रवाई –

बीए फस्ट ईयर हेल्पिंग ग्रुप में एडमिन प्राध्यापक को इस मामले की जानकारी है लेकिन फिर भी उचित कार्यवाही नहीं हुई। अब इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कॉलेज प्रशासन या प्राध्यापक व्हाट्सएप पर अश्लील फोटो व वीडियो भेजने वाले युवक पर कितना मेहरबान है। ऐसे में विद्यार्थियों की ऑनलाइन क्लॉस में दिलचस्पी बनाये रखना और उनसे संवाद करना, दोनों ही एक बड़ी चुनौती बन गया हैं।

थाने में शिकायत करने की बात आई सामने –

इस विषय को लेकर पूछे जाने पर पीजी कॉलेज प्रिंसिपल बीएस चौहान का कहना है कि जाँच समिति बना दी गई है और इस तरह के करतूत करने वाले के खिलाफ थाने में शिकायत की जायेगी। मगर हक़ीकत यह है कि 10 दिनों पूर्व इस मामले के बीत जाने के बाबजूद अभी तक किसी तरह की कोई उचित क़ानूनी कार्रवाई अथवा कॉलेज प्रशासन द्वारा कहीं भी शिकायत नहीं की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *