Cg Politics | हर किसी को हैरत में डाल रहा छत्तीसगढ़ का सियासी घमासान, सोनिया गांधी से मिलने पहुंची रेणु जोगी
1 min read
रायपुर । प्रदेश की राजनीति में एक और बड़ी घटना की खबर ने लोगों को हैरत में डाल दिया है। जनता कांग्रेस नेता व कोटा से विधायक रेणु जोगी की मुलकात कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से आज होने वाली है। इस मुलाकात के लिए रेणु जोगी दिल्ली पहुंच भी चुकी हैं।
हालांकि इसे अभीतक सौजन्य मुलाकात बताया जा रहा है, लेकिन इस मुलाकात का समय प्रदेश के सियासी हलचल के बीच रखे जाने से उसके राजनीतिक मायने भी निकाले जाने लगे हैं।
कई का तो यहां तक कहना है कि जनता कांग्रेस जोगी का अब कांग्रेस में विलय होने की बात चल रही है। सियासी पर के उफान के बीच यह मुलाकात घटनाक्रम को नए एंगल देता हुआ दिखाई दे रहा है। इसे प्रदेश के सत्ता के संघर्ष के सियासी चाल के रूप में भी देखा जा रहा है।
प्रदेश में अभी जनता कांग्रेस के 7 विधायक हैं और उनके इस विवाद में कूदने से मामले का रुख किधर जाएगा इसका आकलन सियासी पंडितों के लिए भी मुश्किल है। हालांकि अभी भूपेश बघेल दिल्ली पहुंचने वाले हैं ऐसे में सियासी घटनाक्रम क्या रुख लेता है उसे देखने की जरूरत होगी।