Cg Politics News | मंत्री टीएस सिंहदेव देने वाले है इस्तीफा, राजनीतिक गलियारे में हड़कंप, जानियें इसका पूरा सच …

रायपुर । छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल का फार्मूला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। आए दिन इस संबंध में खबरे सामने आ रही हैं।
विगत दिनों छत्तीसगढ़ में हुए बृहस्पति-टीएस सिंहदेव विवाद के बाद भी इस संबंध में तरह-तरह के कयास लगे। लोगों ने फिर इसे ढाई-ढाई साल सीएम की बातों से जोड़ा, तो वहीं दिल्ली में मंत्री टीएस सिंहदेव के समर्थन में लगे नारों के बाद फिर से राजनीतिक गलियारे में हलचल मची।
इस बीच एक नेशनल मीडिया में चली टीएस सिंहदेव के इस्तीफा देने की खबर से जबरदस्त हड़कंप मचा। सोशल मीडिया में ये खबर जंगल में आग की तरह फैली। दावा किया गया कि ढाई साल बाद मुख्यमंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज टीएस सिंहदेव ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
अब इस खबर से तो राजनीतिक गलियारे में हड़कंप मचना ही था। इस संबंध में पता लगते ही तत्काल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की ओर से बयान आया। उन्होंने कहा कि पद से इस्तीफा देने की खबर केवल पूर्णत: असत्य और निराधार है। उनके विरुद्ध यह अफवाह फैलाई जा रही है, अत: सभी से निवेदन है कि ऐसी झूठी खबरों पर ध्यान न दें।
.@republic TV का उद्देश्य सिर्फ कांग्रेस के खिलाफ झूठी खबरें दिखाना और अफवाहें फैलाना है।
मैंने पहले बहुत बार कहा है और फिर कहूंगा — कांग्रेस मेरे खून में है। अगर मेरे 100 जन्म भी हुए, तब भी मैं इस विचारधारा को नहीं छोडूंगा।
आपकी टीआरपी की भूख इस सत्य को नहीं बदल सकती।
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) August 7, 2021