कोरिया। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत इन दिनों कोरिया जिले के प्रवास पर है। यहां उन्होंने एक बयान दिया है, इसमें उन्होंने कहा है कि वे निगम-मंडल की सूची में कोरिया जिले के नेता और कार्यकताओं को स्थान नहीं मिलने से वे नाराज है। उन्होंने कहा है कि “ कोरिया जिले के लोगों को जगह नहीं मिली इस लिए मैं नाराज हूँ, ये सही बात है”।
दरअसल, चरणदास महंत अपने तीन दिवसीय कोरिया जिले के प्रवास केदौरान मनेन्द्रगढ़ के राजस्थान भवन पहुंचे। गायिका जसमीत कौर के सावन वीडियो लांचिंग में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा में निगम-मंडल और आयोगों की सूची में कोरिया जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को स्थान नहीं मिलने पर सवाल किया गया।
इस दौरान उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए आगामी सूची में कोरिया जिले को उचित स्थान मिलने की उम्मीद जताई है।