Cg politics | कांग्रेस के संपर्क में भाजपा के कई नेता, प्रदेश Congress अध्यक्ष मोहन मरकाम का बड़ा बयान

रायपुर । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम का बड़ा बयान सामने आया है। मोहन मरकाम ने कहा कि भाजपा के कई नेता हमारे संपर्क में हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियों से पार्टी के अपने ही नेता और कार्यकर्ता नाराज़ हैं। पिछले दिनों प्रभारी पुरंदेश्वरी ने भी “मैं भी रमन” अभियान को लेकर नाराजगी जताई थी। भाजपा अपनी चिंता करे, क्यूंकि उनकी पार्टी के नेता हमारे संपर्क में है।
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने ढाई साल वाले मामले पर बयान देते हुए कहा था कि कांग्रेस के नेता उनके संपर्क में हैं।