Cg Politics | भरोसे के सम्मेलन में शामिल होंगे खड़गे, जानें मिनट तू मिनट कार्यक्रम

Spread the love

Cg Politics | Kharge will participate in the trust conference, know minute by minute program

रायपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे छत्तीसगढ़ में चार घंटे से ज्यादा वक्त गुजारेंगे। 13 अगस्त को एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे मल्लिकार्जुन खड़गे सुबह 10.30 की स्पेशल फ्लाइट से रायपुर एयर्पोर्ट पहुंचेंगे और फिर रायपुर के हेलीकाप्टर के जरिये जांजगीर के भरोसे के सम्मेलन में शामिल होने के लिए रवाना होंगे।

1 बजे वो जांजगीर के पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचेंगे। 1.30 बजे से वो जंजगीर में सभा स्थल पर पहुंचेंगे। इस दौरान वो करीब 3.20 तक कार्यक्रम स्थल पर ही मौजूद रहेंगे। 4 बजे से वो रायपुर के लिए रवाना होंगे और फिर शाम 6 बजे नयी दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *