Cg Politics | पूर्व सीएम का संविदा कर्मचारी महासंघ को मिला समर्थन, भूपेश सरकार पर साधा निशाना

Spread the love

Cg Politics | Former CM’s contract employees’ federation got support, target on Bhupesh government

रायपुर। अपनी मांगों को लेकर संविदा कर्मचारी महासंघ आंदोलन कर रहा हैं। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने संविदा कमर्चारियों का समर्थन किया हैं।

उन्होंने कहा कि जब अवसर मिला हमारी सरकार थी हमने नियमितिकरण किया। शिक्षा कर्मियों का संविलियन हमने किया। आज वे सम्मान जनक जीवन जी रहे है। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कर्मचारियों के नियमितकरण की बात कही थी। लेकिन वायदे से मुकर गए। भाजपा कर्मचारियों की मांग पत्र को लेकर गंभीर हैं। हम घोषणा पत्र में आपकी मांगों को शामिल करके पूरा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *