January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Politics | कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के खिलाफ एफआईआर, जानिए मामला

1 min read
Spread the love

CG Politics | FIR against Congress State President Deepak Baij, know the matter

रायपुर। कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के खिलाफ अहमदाबाद साइबर सेल ने एफआईआर दर्ज की है। उन पर आरोपहै कि उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर गुजरात में स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में भ्रामक जानकारी फैलाई। इस मामले को लेकरअहमदाबाद साइबर सेल ने गहन जांच शुरू कर दी है।

दरअसल, दीपक बैज नेएक्सपर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें एक मरीज को दिखाया गया था, जिसे कथित तौर पर समय परइलाज नहीं मिला और उसकी मृत्यु हो गई। बैज ने यह दावा किया कि वीडियो गुजरात के एक अस्पताल का है। हालांकि, जांच मेंसामने आया कि यह वीडियो वास्तव में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के एक अस्पताल का है।

दीपक बैज ने एक्‍स पर क्‍या किया था पोस्‍ट

बिलासपुर जिला अस्पताल में एक्सीडेंट के बाद तड़पते मरीज को डॉक्टरों ने नजरअंदाज कर दिया

ये है भाजपा सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था का असली चेहरा, जहां आम जनता के जीवन का कोई मोल नहीं।

कब तक जनता यूं ही लापरवाही की शिकार होती रहेगी?

इधर, एफआईआर दर्ज होने पर पीसीसी चीफ बैज ने कहा, मुझे मीडिया के जरिए एफआईआर की जानकारी मिली है। सरकार सच कोदबाने का प्रयास कर रही है। छत्‍तीसगढ़, मध्‍य प्रदेश और गुजरात में भाजपा की सरकार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *