January 22, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Political News | चुनाव रेवड़ी और रेहड़ी के बीच खड़ा – सुप्रिया श्रीनेत

1 min read
Spread the love

CG Political News | Election stands between Rewari and Rehri – Supriya Shrinet

रायपुर। पिछले चुनाव के घोषणा पत्र में शामिल शराबबंदी को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा है कि शराबबंदी का फैसला अगली चुनी हुई सरकार लेगी। राजीव भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यह चुनाव रेवड़ी और रेहड़ी के बीच खड़ा है। मजदूर, गांव गरीब के लिए काम कांग्रेस की रेहड़ी है तो अडाणी के लिए थाली सजाकर देना भाजपा की रेवड़ी है। कांग्रेस लोक हित में रेवड़ी बांटती रहेगी। रेवड़ी बांटने भाजपा ने नगरनार प्लांट को राज्य सरकार के लेने पर रोक लगा दी है । कांग्रेस ने रोजगार, शिक्षा और धान की सर्वाधिक कीमत दी है।

सुप्रिया ने कहा कि भाजपा के पास न कोई मुद्दा न कोई रास्ता बचा है। ध्रुवीकरण ही भाजपा का अंतिम पैंतरा है। धर्म किसी की बपौती नहीं है । भाजपा पर आरोप लगाया कि ये लोग गंगाजल पर भी जीएसटी लगाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *