Cg Political News | सीएम भूपेश बघेल की हुई राहुल गांधी से मुलाकात, मंत्रिमंडल में बदलाव की भी चर्चा संभव

Spread the love

 

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तीन दिनों के दिल्ली और उत्तरप्रदेश प्रवास पर हैं। जहां सीएम भूपेश बघेल मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की है। इस दौरान इस दौरान राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में सरकार के तीन साल पूरा होने पर भूपेश बघेल को बधाई दी। मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी को सरकार के कामकाज की जानकारी दी। नगरीय निकाय चुनाव की बात बताई। प्रदेश के मौजूदा राजनीतिक हालात की भी जानकारी दी।

बताया जा रहा है, सीएम भूपेश और राहुल गांधी के बीच छत्तीसगढ़ में सरकार, संगठन और प्रदेश की राजनीति पर चर्चा हुई है। चर्चा का बड़ा हिस्सा उत्तर प्रदेश चुनाव की रणनीतिक तैयारियों की चर्चा में बीता। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश चुनाव में पार्टी के प्रमुख रणनीतिकारों में शामिल हैं। उन्होंने राहुल गांधी को चुनाव अभियान और संगठन की रणनीतिक ताकत और कमजोरी के बारे में ब्रीफ किया है।

मंत्रिमंडल में बदलाव की भी चर्चा संभव

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राहुल गांधी से मुलाकात का विस्तृत ब्यौरा सामने नहीं आया है। संभावना जताई जा रही है कि इस दौरान मंत्रिमंडल में बदलाव की भी चर्चा हुई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को कहा था, यदि हाईकमान चाहेगा तो मंत्रिमंडल में बदलाव होगा। दिल्ली रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री ने कहा था कि अपॉइंटमेंट मिला तो इस पर बात होगी।

बता दें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के सीनियर ऑब्जर्वर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी को लेकर वे दिल्ली दौरे पर हैं। वहां से लखनऊ और लखीमपुर खीरी दौरे के लिए रवाना हो गए हैं। लखीमपुर खीरी में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। सीएम बघेल दिल्ली एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए निकल गए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *