January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Political | 12 नवम्बर को निर्वाचन आयोग ने बुलाई बैठक, इन शहरों में होना है निकाय चुनाव, सरकार ने खोला खजाना

1 min read
Spread the love

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के 15 शहरों में चुनावी मौसम शुरू होने वाला है। राज्य निर्वाचन आयोग जल्दी ही इस चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर देगा। बताया जा रहा है, 12 नवम्बर को निर्वाचन आयोग ने एक बैठक बुलाई है। इसमें आयोग की तैयारियों की समीक्षा होगी। मुख्य निर्वाचन आयुक्त अगर तैयारियों से संतुष्ट हुए तो अगले कुछ दिनों में चुनाव कराने के आदेश जारी हो जाएंगे।

छत्तीसगढ़ के 15 नगरीय निकायों का कार्यकाल पूरा हो चुका है। नई शहरी सरकार चुनने के लिए आम चुनाव होने थे, लेकिन कोरोना की वजह से यह टलता गया। हाल ही में इन शहरों के लिए नई मतदाता सूची तैयार कर ली गई है। इनका अंतिम प्रकाशन कराया जा चुका है। इन शहरों में मतदान केंद्रों का भी निर्धारण हो चुका है। शुक्रवार को जिलों के कलेक्टर के साथ बैठक में मानव संसाधन-स्टेशनरी और दूसरी जरूरतों की समीक्षा की जानी है। आयोग ने कलेक्टर से चुनाव के लिए बजट प्रस्ताव भी मंगाया है।

बताया जा रहा है, तैयारियों से अगर आयोग संतुष्ट रहा तो दिसम्बर के अंत अथवा जनवरी के पहले सप्ताह में चुनाव कराने का कार्यक्रम जारी कर सकता है। 15 शहरों में निकायों के लिए आम चुनाव के साथ कुछ नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के वार्डों में पार्षद के लिए उप चुनाव भी कराया जाना है। यह उप चुनाव भी इसी के साथ होगा। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकायों के लिए आम चुनाव दिसम्बर 2019 में हुए थे। लेकिन भिलाई और बिरगांव नगर निगमों सहित दूसरी पालिकाओं-पंचायतों का कार्यकाल पूरा नहीं हुआ था। रिसाली और भिलाई-चरोदा नगर निगम बाद में अस्तित्व में आये ऐसे में वहां भी चुनाव नहीं हुए थे। अब इन बचे हुए निकायों में लोग अपनी सरकार चुनेंगे।

इन शहरों में होना है निकाय चुनाव –

नगर निगम – बिरगांव, भिलाई, रिसाली, भिलाई-चरोदा।

नगर पालिका – खैरागढ़, बैकुंठपुर, शिवपुर-चरचा, सारंगढ़, जामुल।

नगर पंचायत – भैरमगढ़, भोपालपट्‌टनम, प्रेमनगर, मारो, कोंटा और नरहरपुर।

कांग्रेस में संभावित प्रत्याशियों की पहचान तेज –

कांग्रेस संगठन ने इस चुनाव के लिए संभावित प्रत्याशियों की पहचान तेज कर दिया है। उन चेहरों को कई कसौटियों पर परखा जा रहा है, जिन्हें संगठन मेयर अथवा अध्यक्ष की कुर्सी का दावेदार बनाना चाहता है। स्थानीय नेताओं से लेकर प्रदेश नेतृत्व तक इसके लिए कार्यकर्ताओं से फीडबैक आदि ले रहे हैं। बुधवार को दुर्ग में हुई प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में भी नगरीय निकाय चु%