Cg Pneumonia Case Increase | डराने वाले निमोनिया के प्रदेश में आकड़े, स्वास्थ्य विभाग भी चिंतित, 9 दिनों में 15 मौत
1 min read
रायपुर। छत्तीसगढ़ में निमोनिया से मरने वालों की तादाद दिन भर दिन बढ़ रही है। इस आफत से स्वास्थ्य विभाग भी चिंतित हैं।
बताया जा रहा है कि पिछले 9 दिनों में 15 से ज्यादा निमोनिया मरीजों की मौत हो चुकी है। वही, एक सप्ताह के अंदर 90 से ज्यादा लोग निमोनिया संक्रमित हुए हैं। सरकार पहले ही कोरोना और ब्लैक फंगस जैसे मामलों से परेशान हैं। कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है, लेकिन अब निमोनिया की मार लोगों को झेलनी पड़ रही है।
बता दे कि सबसे ज्यादा केस जिला अस्पताल और अंबेडकर में देखने को मिला है। वहीं, निजी अस्पतालों में भी इसका केस बढ़ रहा है। ग्रामीण इलाके भी इससे अछूते नहीं हैं वहां पर भी इसके मामले सामने आ रहे हैं। इधर मामलों में बढ़ोतरी होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
निमोनिया के लक्षण –
निमोनिया होने पर फ्लू जैसे लक्षण महसूस होते हैं। ये लक्षण धीरे-धीरे या फिर तेजी से विकसित हो सकते हैं।
निमोनिया का मुख्य लक्षण खाँसी है।
रोगी कमजोर और थका हुआ महसूस करता है।
बलगम वाली खाँसी से ग्रस्त होना।
रोगी को बुखार के साथ पसीना और कंपकंपी भी हो सकती है।
रोगी को सांस लेने में कठिनाई होती है, या फिर वो तेजी से सांस लेने लगता है।
सीने में दर्द होना।
बेचैनी महसूस होना।
भूख कम लगना।
यदि आप इनमें से किसी भी प्रकार की परेशानियों से सामना कर रहे हैं तो तत्काल अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराएं ताकि भविष्य में होने वाली परेशानियों से आप बच सके और समय रहते इलाज कराया जा सकें।