CG Patwari-RI Promotion Scam | EOW-ACB की 20 ठिकानों पर ताबड़तोड़ रेड

Spread the love

CG Patwari-RI Promotion Scam | EOW-ACB conducts raids at 20 locations

रायपुर। प्रदेश में पटवारी से आरआई (रेवेन्यू इंस्पेक्टर) बनने की परीक्षा में हुई कथित धांधली की शिकायत के बाद EOW-ACB की टीमों ने आज तड़के राज्यभर में एक साथ बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी।

सूत्रों के मुताबिक रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, अंबिकापुर, जगदलपुर, गरियाबंद, महासमुंद सहित करीब 20 ठिकानों पर छापेमारी जारी है। कार्रवाई उन अधिकारियों के घरों व ठिकानों पर हो रही है, जिन्हें पटवारी से आरआई बनने की परीक्षा में अनियमितताओं का लाभ मिला था या जिन पर भ्रष्टाचार व हेरफेर के आरोप लगे हैं।

EOW-ACB की संयुक्त कार्रवाई से प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है। टीमों ने कई जगह दस्तावेज, डिजिटल रिकॉर्ड और संदिग्ध सामग्री भी जब्त की है। माना जा रहा है कि यह कार्रवाई और विस्तार ले सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *