April 10, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Passengers Attention Please | 22 एक्सप्रेस और 12 लोकल ट्रेनें अब 9 जुलाई तक रद्द !

Spread the love

22 Express and 12 local trains now canceled till 9th ​​July!

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों को फिर झटका लगा है। साउथ इस्ट सेंट्रल रेलवे (SECR) ने 35 ट्रेनों को अगले 15 दिन के लिए फिर रद्द कर दिया है। इसे लेकर SECR ने आदेश जारी कर दिया है। इसके तहत 22 एक्सप्रेस और 12 लोकल ट्रेनें अब 9 जुलाई तक रद्द रहेंगी।

बता दें कि 24 मई तक रद्द रखने का आदेश पहले ही जारी हुआ था। अब कैंसिलेशन अवधि 15 दिन और बढ़ा दी गई है। 27 मार्च से ये ट्रेनें रद्द चल रही हैं । अब ये ट्रेनें 25 जून से 9 जुलाई तक अतिरिक्त रूप से रद्द रहेंगी।

देखिये ट्रेन की सूची :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *