रायपुर। ओपन स्कूल की बारहवीं की परीक्षा के लिए आज से आंसरशीट बांटी जाएंगी। इसके लिए तैयारी कर ली गई है। अफसरों का कहना है कि राज्य में ओपन स्कूल के 373 अध्ययन केन्द्र हैं। 12वीं परीक्षा के लिए 21 से 25 जून तक सभी अध्ययन केन्द्रों से आंसरशीट व पर्चे बांटे जाएंगे।
परीक्षा देने के बाद छात्र 26 से 30 जून तक संबंधित केन्द्रों में आंसरशीट जमा कराई जा सकेंगी। आंसर लिखने के लिए छात्रों को पांच दिन का समय दिया गया है। इसके तहत जिन परीक्षार्थियों ने 21 जून को आंसरशीट ली है, उन्हें जवाब लिखकर 26 जून को जमा करना होगा। दसवीं परीक्षा के लिए आंसरशीट और पर्चे एक जुलाई से बांटे जाएंगे।
