Cg Online Class | Zoom एप में अचानक अश्लील वीडियो चलने से हड़कंप, बच्चों की चल रही थी ऑनलाइन क्लास

कबीरधाम। जिले में ऑनलाइन क्लास के दौरान Zoom एप में अचानक अश्लील वीडियो चलने से हड़कंप मच गया, जिसके बाद टीचर और बच्चों के होश उड़ गए।
इसके फौरन बाद ऑनलाइन क्लास को बंद किया गया और प्राचार्य ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने इस मामलें में शिकायत दर्ज कर ली है।
बता दे कि कोरोना संक्रमण के कारण स्कूल बंद है। ऐसे में स्कूल प्रबंधन की ओर से स्टूडेंटस के ग्रूप बना कर ऑनलाइन पढ़ाई करवाई जा रही है। इस बीच अज्ञात बदमाशों ने एप्प को हैक करके उसमें अश्लील वीडियो पोस्ट कर दिया, जिसकों देखकर टीचर और बच्चों में हड़कंप मच गया। निजी स्कूल की शिकायत पर कोतवाली पुलिस इस मामले की जांच शुरू कर दी है।