January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Omicron Breaking | राजधानी में ओमिक्रोन विस्फोट, बिलासपुर के बाद रायपुर में मरीजों की पुष्टि, बड़ा फैसला ले सकती है स्वास्थ्य विभाग

1 min read
Spread the love

Omicron explosion in the capital, after Bilaspur, patients confirmed in Raipur, health department can take a big decision

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण बेहद तेज हो गया है। खासकर रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा और जांजगीर की स्थिति बेहद खराब है। इन आंकड़ों के बीच एक बेहद डराने वाली खबर सामने आ रही है।

बिलासपुर के बाद अब रायपुर में भी ओमीक्रोन के नए मरीज मिले हैं। इससे पहले बिलासपुर में एक व्यक्ति में ओमीक्रोन के संक्रमण की खबर आई थी, लेकिन अब खबर यह आ रही है कि रायपुर में चार कोरोना पीड़ित मरीजों में ओमीक्रोन की पुष्टि हुई है। इधर नए मरीज उनके मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में है। वही आम लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है।

आपको बता दें कि रायपुर में पिछले 10 दिनों के भीतर मरीजों की संख्या कई गुना बढ़ गई है। सोमवार को प्रदेश में 1000 से ज्यादा मरीज मिले थे, वहीं बिलासपुर दुर्ग रायगढ़ और कोरबा में भी स्थिति भी बेहद भयावह बनी हुई है। वही ओमिक्रोन के नए मरीज मिलने के बाद अब स्वास्थ विभाग जल्द ही कोई बड़ा एहतियाती कदम उठा सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *