CG Nikay Chunav 2025 | नगरीय निकाय चुनाव के लिए सुबह से मतदान जारी …

CG Nikay Election 2025 Voting continues from morning for municipal elections…
रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज सुबह से मतदान जारी है। राज्य के 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका और 114 नगर पंचायतों में वोटिंग हो रही है। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखी जा रही हैं, जिसमें महिलाओं की भागीदारी खास तौर पर नजर आ रही है।
सुबह से दिखा मतदान को लेकर उत्साह
मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ उमड़ने लगी। खासकर महिलाओं और युवाओं में मतदान को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। पहले दो घंटे में कई मतदान केंद्रों पर अच्छी खासी वोटिंग दर्ज की गई है।
महिला मतदाता रहेंगी निर्णायक
इस चुनाव में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से अधिक है, जिससे उनका मत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, अंबिकापुर, धमतरी, दुर्ग, राजनांदगांव और जगदलपुर में महिलाओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा है, जो राजनीतिक समीकरणों को प्रभावित कर सकती है।
शांतिपूर्ण मतदान की अपील
चुनाव आयोग और स्थानीय प्रशासन ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए सख्त सुरक्षा व्यवस्था की है। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो।
शाम तक जारी रहेगा मतदान, 15 फरवरी को नतीजे
मतदान प्रक्रिया शाम तक चलेगी और उसके बाद मतगणना की तैयारी शुरू होगी। 15 फरवरी को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे, जिससे यह तय होगा कि जनता ने किन प्रत्याशियों को अपने नगर निकायों की जिम्मेदारी सौंपी है।