Cg News | वैक्सीन के आने से बंद पड़ा टीकाकरण फिर शुरू, रायपुर सहित इन शहरों में हो गया था वैक्सीनेशन बाधित
1 min read
रायपुर। छत्तीसगढ़ में वैक्सीनेशन तेजी से चल रहा है, लेकिन टीके की कमी के कारण पिछले दो दिनों से कई शहरों में टीके नहीं लग पर रहे थे। इस बीच राहत की खबर मिली है कि आज से फिर रायपुर समेत उन सभी शहरों में टीकाकरण शुरू होगा, जहां बंद था।
दरअसल, रायपुर को कोविशील्ड वैक्सीन के 79 हजार से अधिक टीके मिल गए हैं। बंद होने से पहले तक रायपुर में लगभग हर केन्द्र में कोवैक्सीन और इक्का-दुक्का कोविशील्ड वैक्सीन थीं। अब कोवैक्सीन नहीं है, इसलिए उसके आने तक सभी केन्द्रों में कोविशील्ड ही लगेंगी।
जिला टीकाकरण नोडल अधिकारी राजीव पांडेय के मुताबिक गुरुवार सुबह 9 बजे से सभी केन्द्रों में पहले की तरह टीके लगाए जाएंगे। ऐसे हितग्राही जिनको पहला और दूसरा डोज लगाना है वो नजदीकी केंद्रों में जाकर टीके लगवा सकते हैं। प्रदेश में अब तक एक करोड़ तीन लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। यानी 34.40 फीसदी लोगों को टीका लग चुका है। इसमें पहली डोज 85.93 लाख और दोनों डोज 17.27 लाख लोगाें काे लग चुकी है।
केन्द्र का दावा –
जुलाई में सभी राज्याें काे 2.19 करोड़ से अधिक वैक्सीन भेजी केन्द्र ने कहा है कि इस महीने (जुलाई) में अब तक सभी राज्यों को 2.19 करोड़ से अधिक काेराेना वैक्सीन की खुराक भेजी जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सभी राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों को जुलाई में उपलब्ध होने वाली खुराक के बारे में पहले से जानकारी दी गई थी, जिसमें निजी अस्पतालों को आपूर्ति भी शामिल है।