January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg News | कांकेर जिले में दो जवानों ने की आत्महत्या, मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दे पर उठे सवाल

1 min read
Spread the love

CG News | Two soldiers commit suicide in Kanker district, questions raised on mental health issue

कांकेर। कांकेर जिले में मंगलवार को दो अलग-अलग घटनाओं में दो जवानों ने आत्महत्या कर ली। पहली घटना में 33वीं बटालियन के एसएसबी जवान राकेश कुमार ने ताड़ोकी थाना क्षेत्र के कोसरोंडा कैंप में सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। वह 31 वर्ष के थे और उत्तर प्रदेश के मेरठ के निवासी थे। दूसरी घटना में सीआरपीएफ के एक जवान ने बारसूर थाना क्षेत्र में अपनी सर्विस AK-47 राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

दोनों घटनाओं के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सके हैं। पुलिस ने मामलों की जांच शुरू कर दी है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। इन घटनाओं ने सुरक्षा बलों के बीच मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दे पर ध्यान देने की आवश्यकता को और भी महत्वपूर्ण बना दिया है।

कांकेर के एसपी आईके एलेसेला ने बताया कि जवान की आत्महत्या की सूचना उसके परिजनों को दे दी गई है और मामले की जांच चल रही है। परिजनों और स्थानीय लोगों में इन घटनाओं को लेकर गहरा सदमा और शोक व्याप्त है। संबंधित अधिकारियों ने इन मामलों की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *