November 5, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Cg News | 21 किलो गांजे के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार, प्रदेश के इस क्षेत्र का मामला, लॉकडाउन में भी तस्करी चालू

1 min read
Spread the love

 

जगदलपुर । जिले में लागू लॉक डाउन के दौरान कोतवाली थाना क्षेत्र के एसबीआई चौक पर आज शुक्रवार को बस्तर पुलिस के बहादुर जवानों ने दो गांजा तस्करों अपनी जान पर खेलकर पकड़ने में कामयाबी पाई है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस 21 किलो गांजा बरामद किया है।

सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा लॉक डाउन लगा दिया गया है। लॉक डाउन के दौरान जिला प्रशासन ने सिर्फ मेडिकल सेवा और अतिआवश्यक कामों के लिए ही लोगों को घर से बाहर निकलने की अनुमति दी है। लॉक डाउन में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए बस्तर पुलिस शहर के विभिन्न जगहों पर फिक्स पॉइंट बनाकर वहां से गुजरने वाले वाहनों की तलाशी के साथ लोगों से पूछताछ कर रही है। इसी क्रम में आज एसबीआई चौक पर तैनात जवानों ने एक बाइक में सवार दो लोगों को रोकने की कोशिश की। लेकिन शातिर बाइक सवार ने जवानों को चखमा देते हुए वाहन से भागने की कोशिश करने लगे।

जवानों ने शक करते हुए वाहन के पीछे बैठे व्यक्ति को पकड़ने की कोशिश की। वाहन की रफ्तार तेज होने की वजह से एक जवान सड़क में गिर गया। इसी बीच उक्त बाइक विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक से टकरा गई। जिसके वजह से उक्त बाइक में सवार दोनों व्यक्ति गिर पड़े। मौके पर मौजूद अन्य जवानों ने तत्काल ही बाइक सवारों को धर दबोचा। पकड़ने के बाद पुलिस ने उनसे पूछताछ करते हुए उनकी तलाशी ली। तलाशी में पुलिस ने व्यक्तियों के पास रखे एक बैग से 21 किलो गांजा बरामद किया। जिसकी कीमत 1 लाख 5 हजार रुपये आंकी गई है। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत ही दोनों आरोपी शिव प्रसाद गोड़ (28) निवासी उत्तरप्रदेश और गोपाल सिंह (33) निवासी उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार कर लिया। कड़ी पूछताछ में दोनों आरोपियों गांजा तस्करी की बात कबूल कर ली है। पुलिस ने एनडीपीएस की धारा 20 (बी) के तहत अपराध पंजीबद्व कर लिया है। आरोपियों को पकड़ने में प्रधान आरक्षक अभिलाषधर दीवान, आरक्षक जगबंधु निषाद, जितेंद्र गौर, राकेश सिंह, लक्ष्मण मौर्य, सहायक आरक्षक झुमुक सोनवानी, सुमन कश्यप और महिला सैनिक छबेश्वरी बघेल ने बहुत ही अहम भूमिका निभाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *