Cg News | रायपुर की पूर्व CMHO मीरा बघेल की बढ़ेगी मुश्किलें
1 min readCG News | Troubles for former CMHO of Raipur Meera Baghel will increase
रायपुर । कोरोना काल की आपदा में अवसर ढूंढने वाली CMHO की मुश्किलें बढ़ गयी है। लाखों के भुगतान मामले में रायपुर की पूर्वCMHO मीरा बघेल को दोषी पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने अब इस मामले में कार्रवाई की अनुशंसा भेजी है। हालांकि मीरा बघेलरिटायर हो चुकी है, ऐसे में उनके खिलाफ किस तरह की कार्रवाई होगी, इस पर स्थिति साफ नहीं है।
जानकारी के मुताबिक मीरा बघेल ने डाक्टर फार यू नाम की संस्था को लाखों का भुगतान किया था। 28 लाख के फर्जी भुगतान केमामले में शिकायत की गयी थी। CMHO मीरा बघेल को रिटायर हुए लगभग डेढ़ वर्ष हो चुके हैं, बावजूद इसके उनके खिलाफ की गईजांच रिपोर्ट को ठन्डे बस्ते में डालकर रख दिया गया था। नई सरकार के आने के लगभग 4 महीने बाद अब जाकर स्वास्थ्य मंत्रालय कोकार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया है।
इस मामले में संचालनालय स्वास्थ्य सेवा की तरफ तरफ से स्वास्थ्य विभाग को कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है। जिसमें कहा गया हैकि चूंकि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन चिकित्सा विशेषज्ञ एवं चिकित्सा अधिकारियों के नियुक्तिकर्ता/पदोन्नतिकर्ता अधिकारी शासन है। अतः डॉ. मीरा बघेल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, रायपुर के विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारणअधिनियम 1988 (यथासंशोधित) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018 की धारा 17 (क) के तहत जांच हेतु अनुमोदन प्रदाय किए जानेके संबंध में शासन स्तर से निर्णय लिए जाने हेतु प्रेषित है।