January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg News | फिर कार में पकड़ाई लाखों रुपये के नोटों की गड्डी, चुनाव आयोग के निर्देश के बाद चेकिंग जारी ..

1 min read
Spread the love

CG News | Then a bundle of notes worth lakhs of rupees was caught in the car, checking continued after the instructions of the Election Commission..

सरगुजा। चुनाव आयोग के निर्देश के बाद जिलों में पुलिस लगातार सक्रिय दिख रही है। चेक पोस्ट पर लगातार चल रही चेकिंग के बीच पुलिस को कामयाबी भी मिल रही है। पिछले दिनों बिलासपुर पुलिस को बड़े पैमाने पर कैश और चांदी को पकड़ने में कामयाबी मिली थी। अब खबर सरगुजा से हैं, जहां चेकिंग के दौरान पुलिस को 17 लाख रूपये कैश मिले हैं।

अंबिकापुर बिलासपुर मुख्य मार्ग उदयपुर पुलिस के द्वारा की जा रही थी वाहन चेकिंग, चेकिंग के दौरान कार से बरामद किया गया 17 लाख रुपए मिले हैं। कार मालिक व सह चालक द्वारा कैश के संबंध में कोई कागजात नहीं प्रस्तुत किए जाने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सूचना दी गयी है।

पुलिस के मुताबिक लखनपुर के लाटोरी से कुसमुंडा कोरबा की ओर कार सवार जा रहे थे। अब तक की जांच में पुलिस को कार चालक ने बताया है कि वो 35 लाख रुपए में जमीन बेचने से मिले रकम में 17 लख रुपए लेकर कुसमुंडा जा रहा रहा था। हालांकि पुलिस जप्त कर कैश की जांच शुरू कर दी है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *