February 22, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg News | परिवार की नजरों के सामने उफनते नाले में बहा युवक, मूसलाधार बारिश हुई अब जानलेवा

Spread the love

The young man shed in the overflowing drain in front of the eyes of the family, torrential rain now fatal

धमतरी। धमतरी में मूसलाधार बारिश अब जानलेवा हो गयी है। नदी-नाले उफान पर है, इन सबके बीच सुदूर इलाके के लोग जान जोखिम में डालकर उन्ही उफनते नालों के बीच गुजरने को मजबूर हैं। बीती रात उफनते नाले में एक व्यक्ति के बह जाने की खबर है। घटना कुकरेल-बाँसपारा की है, जहां नाला पार करने के दौरान एक व्यक्ति के नाले में बह गया। घटना की पुष्टि संयुक्त क्लेक्टर ऋषिकेश तिवारी ने की है।

जानकारी के मुताबिक बहा व्यक्ति ग्राम बनबगौद का रहने वाला है। नाले के पास में ही उसका घर है। पिछले कई घंटों की बारिश में घर में पानी घुस गया, जिसके बाद वो घर मे पानी भरने के कारण परिवार सहित बाहर निकल रहा था। इस दौरान नाले में वो बह गया। बहे व्यक्ति का नाम जयपाल विश्वकर्मा है।

घटना की सूचना के बाद जिला प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू का काम शुरू किया। फिलहाल अभी तक जयपाल विश्वकर्मा का कोई पता नहीं चल गया है। मौके पर केरेगांव पुलिस पहुंची है, वहीं गोताखोरों की मदद से व्यक्ति की तलाश कर रही है। उफनते नदी नालों को पार नही करने प्रशासन ने अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *