Cg News | महिला कर्मचारी ने जिला आबकारी अधिकारी पर लगाया आरोप लिया वापस, बोली – पिता तुल्य, जानियें क्या हैं खबर !
1 min read
बालोद। जिला आबकारी विभाग में संविदा पर पदस्थ एक महिला कर्मचारी ने जिला आबकारी अधिकारी पर कुछ दिन पहले प्रताड़ना का आरोप लगाकर थाने में कम्प्लेन किया था, जिसे महिला कर्मचारी ने वापस ले लिया है। महिला ने थाने में लिखित पत्र देकर कहा है कि वे बिना किसी के दबाव में आकर कम्प्लेन वापस ले रही है। जबकि इस पत्र में महिला ने जिला अधिकारी को अपने पिता तुल्य भी बताया है।
महिला ने कम्प्लेन वापस लेने के लिए दिए पत्र में कहा है कि जिला आबकारी अधिकारी अशोक सिंह ठाकुर के मोबाइल की डीपी का किसी ने दुरूपयोग कर अश्लील मैसेज वायरल की थी। इसकी शिकायत जिला आबकारी अधिकारी अशोक सिंह ठाकुर को भी की थी। इस पर अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध हुआ था। इसके बाद मुझे जानकारी मिली थी कि योगेश कुमार निर्मलकर द्वारा मैसेज बनाने का आरोप मेरे और मेरे भाई तरुण नाथ के विरुद्ध लगाया गया है, जो पुर्णतः असत्य और निराधार है।
महिला ने अपने आवेदन में यह भी कहा है कि अशोक सिंह ठाकुर के खिलाफ मेरे द्वारा की गई शिकायत है, उसके लिए मैं क्षमाप्रार्थी हूँ और उनके खिलाफ दी है शिकायत पर मैं कोई कार्यवाही नहीं चाहती। इसलिए मैं यह शिकायत वापस ले रही हूँ।