January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg News | जवानों की खुदकुशी का सिलसिला जारी, एक और आत्महत्या से हड़कंप

1 min read
Spread the love

CG News | The series of suicides of soldiers continues, another suicide creates panic

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के जवानों की खुदकुशी का सिलसिला थमने का नाम ही नही ले रहा है। माओवाद प्रभावित कोंडागांव में बस्तर फाइटर के जवान ने पिस्टल से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि जवान छुट्टी पर अपने गांव आया हुआ था। शनिवार की रात उसने बेड पर अपनी पिस्टल से खुद को गोली मार ली। SP वाय.अक्षय कुमार ने घटना की पुष्टि की है। आपको बता दे पिछले 2 महीने के भीतर ये सातवीं घटना है, जिसमें जवान ने आत्मघाती कदम उठाते हुए खुद को गोली मारकर खुदकुशी की है।

जानकारी के मुताबिक घटना उरन्दाबेड़ा थाना इलाके की है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक जवान हरीलाल नागकी की धनोरा थाने में पोस्टिंग थी। वह फरसगांव ब्लॉक के बारदा गांव का रहने वाला था। हरीलाल छुट्टी पर अपने गांव गया था। शनिवार की रात खाना खाने के बाद वह सोने के लिए अपने कमरे में गया था। जहां उसने बिस्तर पर अपने सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मारी ली। घर में गोली चलने की आवाज सुनन के बाद हड़कंप मच गया।

परिजन जब मौके पर पहुंचे, तो हरीलाल की लहूलुहान लाश बिस्तर पर पड़ी थी। घटना की जानकारी के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस की टीम ने घटनास्थल के पास से ही पिस्टल और मोबाइल बरामद कर जब्त किया है। घटना की सूचना पर फरसगांव एसडीओपी अनिल विश्वकर्मा और केशकाल एसडीओपी भूपत सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने इस घटना पर प्राथमिकी दर्ज कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

जवान ने किन कारणों से आत्मघाती कदम उठाते हुए खुद को गोली मारकर खुदकुशी की, अभी इसका खुलासा नही हो सका है। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रहे है। आपको बता दे छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबल के जवानों के खुदकुशी करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इससे पहले 5 जवान अपनी जान दे चुके हैं। वहीं एक पुलिस कॉन्स्टेबल की हालत गंभीर रही। इनमें एसएसबी का कॉन्स्टेबल और सीआरपीएफ का हेड कॉन्स्टेबल भी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *