November 23, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Cg News | अपराधियों के इरादों को नाकाम करने व अपराधों पर विराम लगाने में जिले के कोटवारों की भूमिका हो सकती है अहम

1 min read
Spread the love

 

हिमांशु सिंह ठाकुर –

कवर्धा । कबीरधाम पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के द्वारा क्राइम मीटिंग में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा गया था की गाँव में होने वाले अपराधो पर अंकुश लगाने के लिए ग्राम कोटवार सहायक हो सकते हैं चूंकि ग्राम में होने वाली लगभग हर छोटी बड़ी घटना की जानकारी कोटवार को होती है ऐसे में अपराधों से जुड़ी हर सूचना समय रहते अगर पुलिस तक पहुंच जाए तो निश्चित ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ जाएगा और बढ़ते अपराधों में कमी होने लगेगी जिसमें कोटवारों की भूमिका अहम हो सकती है इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऋचा मिश्रा तथा पंडरिया अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नरेंद्र कुमार बेंताल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पंडरिया निरीक्षक मुकेश यादव के द्वारा थाने में पंडरिया क्षेत्र के ग्राम कोटवारों की बैठक लेकर अपराधों में अंकुश लगाने समझाइश दिया गया ग्राम कोटवारों को गाँव में होने वाली छोटी-बड़ी घटनाओं की जानकारी होती है ऐसे में ग्राम कोटवारों को आधुनिक समय में होने वाले साइबर अपराध जैसे मोबाईल से धोखाधडी ऑनलाइन ठगी के संबंध में जानकारी देकर गांव में होने वाले अपराध जुआ,सट्टा,अवैध शराब आदि अपराध एवं गाँव में होने वाली घटनाओं की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम एवं थाना को देने निर्देश दिये गये बैठक में पंडरिया क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों के कोटवारों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए ग्राम कोटवारो के कुशल क्षेम के बारे में जानकारी लेकर ग्राम कोटवार का कर्तव्य एवं अधिकार के बारे में अवगत कराया गया साथ ही अधिक संख्या में ग्रामवासी आमजन फेसबुक व्हाट्सएप फ्रॉड काल एटीएम के माध्यम से होने वाली ऑनलाइन ठगी एवं महिला संबंधित अपराध के बारे में लोगों को जानकारी देने कि समझाइश दिया गया तथा भाई भाई में जमीन बंटवारा की बात को लेकर लड़ाई झगड़ा को गाँव में ही ग्राम प्रमुख लोगों के बीच बैठक शांति पूर्वक निर्णय कराने व गाँव में शांति बनाए रखना तथा बाहर से आए मुसाफिरो या सोने चांदी के जेवरात को सफाई करने वाले व गाँव में फेरी करने वाले व्यक्तियों के ऊपर सतत निगाह रखने, समय समय पर थाना हाजरी आने तथा पुलिस के साथ कदम से कदम मिलाकर आम जनों के लिए बेहतर से बेहतर कार्य करने कहा गया है जिस पर कोटवारों के द्वारा अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए ग्राम कोटवारों को पुलिस टीम का एक अंग होना बताया गया तथा अपराधो पर अंकुश लगाने के लिए हर संभव प्रयास करने का विश्वास दिलाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *