January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg News | खेत की रखवाली करने गए शिक्षक की मौत, इस वजह से चली गई जान

1 min read
Spread the love

The death of the teacher who went to guard the farm, lost his life because of this

बालोद। जिले में आकाशीय बिजली गिरने से शिक्षक की मौत हो गई है। शिक्षक अपने खेत की रखवाली करने गया था। इसी दौरान आकाशीय बिजली उनके ऊपर गिर गई। इससे उनकी मौत हो गई।

हादसे के बाद ग्रामीण उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डाकटरों ने शिक्षक को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि रात में हाथियों ने उसी के खेत को रौद कर तबाह कर दिया था। शिक्षक उसी को देखने गया था। मृतक शिक्षक न नाम कौशल कोठारिया है। वह देवरी गांव के मीडिल स्कूल में शिक्षक के पद पर पदस्थ थे। घटना बालोद जिले के बेलोदा गांव की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *