Cg News | संदिग्ध परिस्थितियों में मिली ट्रांसपोर्ट कंपनी रौशन एण्ड संस के मुंशी की लाश
1 min readThe body of the scribe of the transport company Roshan and Sons was found under suspicious circumstances.
कोरबा। कोयलांचल दीपिका में काम करने वाले ट्रांसपोर्ट कंपनी रौशन एण्ड संस के मुंशी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घर के मुखिया की मौत होने से पत्नी व उसके 2 बच्चों के सामने भविष्य की चिंता खड़ी हो गई है। पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।
मूलतः बिहार के निवासी 35 वर्षीय अमर सिन्हा हरदीबाजार मलगाँव में किराए पर रह रहे थे। रौशन एण्ड संस ट्रांसपोर्ट कंपनी में मुंशी के तौर पर काम करते थे। रविवार सुबह अपने घर से ड्यूटी के लिए निकले और रात को घर लौटने के बजाय उनकी मौत की सूचना पहुंची। यह सब कैसे हुआ, उसके बारे में पत्नी मोनिस सिन्हा को कुछ नहीं पता। पति की मौत से वह स्तब्ध नजर आईं।
जिला अस्पताल पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया कि मृतक के सिर और अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से वास्तविक कारण सामने आ सकेंगे। बहरहाल, अमर सिन्हा की मौत को संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में जुटी हुई है।