Cg News | तेंदुए की खाल तस्करी कर रहा आरोपी गिरफ्तार, दूसरा पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार, ‘बेजुबानों’ का शिकार
1 min read
कोंडागांव। छत्तीसगढ़ में ‘बेजुबानों’ के शिकार का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर कोंडागांव जिले में तेंदुए की खाल की तस्करी करते एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की सतर्कता के कारण आरोपी को पकड़ा गया, लेकिन एक आरोपी पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार हो गया।
जिले की पुलिस अपराध पर नियंत्रण करने असामाजिक तत्वों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी बीच पुलिस को तस्करी किए जाने की सूचना मिली थी। इसके बाद तलाशी अभियान शुरू की गई। इस दौरीन दो लोग संदिग्ध लगे। तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से 10 लाख रुपये कीमती तेंदुए की खाल बरामद की गई।
इस मामले में कोंडागांव एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने कहा कि गांजा और नशे के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। अपराधियों पर लगातार नकेल कसी जा रही है, तभी दो लोग संदिग्ध मिले, जब हमारी टीम ने आरोपियों से पूछताछ की और तलाशी ली, तो दो आरोपियों के पास से एक तेंदुए की खाल मिली है।
एसपी ने कहा कि सीएम के निर्देश पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। पिछले 6 महीने में ये तीसरी कार्रवाई है। तेंदुए की खाल के साथ आरोपियों की गिरफ्तारी की गई. गिरफ्तार आरोपी से अभी पूछताछ जारी है. कई सुराग मिल सकते हैं।
एसपी ने कहा कि अभी हमारे गिरफ्त से एक आरोपी बाहर है। देर रात का फायदा उठाकर भाग निकला। फरार आरोपी की हमारी टीम लगातार तलाश कर रही है। जल्द आरोपी पकड़ा जाएगा। पुलिस और वन विभाग की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है।