Cg News | मुंगेली में चप्पल कांड के बाद तनाव, सोमवार को CEO समर्थन में काम बंद का आह्वान, जानियें अब तक का मामला

Spread the love

 

मुंगेली। जिले में जिला पंचायत सीईओ रोहित व्यास और जिला पंचायत की महिला सदस्य लैला ननकू भिखारी के बीच हुए तनाव का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। जहां एक ओर आईएएस व्यास के समर्थन में राज्यपत्रित अधिकारियों ने सोमवार को काम बंद का आह्वान किया है तो वहीं लैला ननकू भिखारी के समर्थन में जनप्रतिनिधि और समाज के लोगों ने भी मोर्चा संभाल लिया है।

जिला पंचायत के उपाध्यक्ष और अन्य सदस्यों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आईएएस रोहित व्यास के खिलाफ शिकायत की है। इतना ही नहीं लैला ननकू भिखारी के समाज के लोग कलेक्टोरेट में धरना प्रदर्शन करने की तैयारी में है। अब देखना आईएएस अधिकारी और विशेष समाज से आने वाली लैला ननकू भिखारी का मामला किस ओर करवट लेगा।

गुरुवार को जिला पंचायत कार्यालय में तनाव के बाद तेजी से आईएएस रोहित व्यास और लैला ननकू भिखारी का वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में लैला ननकू भिखारी आईएएस रोहित व्यास को चप्पल से मारने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रही है। वही आईएएस व्यास पर जातिसूचक गाली देने का आरोप लगा रही है।

शुक्रवार को जिला पंचायत कार्यालय में आईएएस रोहित व्यास के कक्ष से दोनों के बीच हुए बातचीत और विवाद का ऑडियो वायरल हुआ था। इस पूरे ऑडियो में लैला ननकू भिखारी अपने काम नहीं होने से नाराज लग रही है और उसकी वजह पूछ रही है। हालांकि यह ऑडियो इतना स्पष्ट नहीं है, जिससे की अंदर हुए जातिगत टिप्पणी के बारे में स्पष्ट तौर पर सुना जा सके।

फ़िलहाल मामले की दोनों और से शिकायत पुलिस अधीक्षक की गई है और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। कलेक्टर ने भी जांच के आने के आने के बाद ही इस पूरे मामले में कार्यवाही करने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *