February 23, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg News | प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज का दूसरी बार दिल्ली दौरा .. बड़े बदलाव के संकेत

Spread the love

CG News | State Congress President Deepak Baij visits Delhi for the second time.. Signs of big change

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी अपने संगठन में बड़े बदलाव की योजना बना रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज इन दिनों दिल्ली दौरे पर हैं, जो इस महीने उनका दूसरा दिल्ली दौरा है। इस दौरान उनकी प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की संभावना है।

अटकलें लगाई जा रही हैं कि कांग्रेस राज्य के एक दर्जन से अधिक जिला अध्यक्षों को बदल सकती है और संगठन में खाली पदों पर नियुक्तियां भी हो सकती हैं। राजधानी रायपुर, गरियाबंद, बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग सहित कई जिलों के अध्यक्षों के बदलने की चर्चा हो रही है। पिछले कुछ समय से कांग्रेस को चुनावों में निरंतर हार का सामना करना पड़ा है, जिसके कारण संगठन में सुधार के लिए यह कदम उठाया जा सकता है।

सूत्रों के मुताबिक, दीपक बैज अपने पिछले दिल्ली दौरे में संगठन में फेरबदल की सूची लेकर गए थे, लेकिन तब प्रदेश प्रभारी से मुलाकात नहीं हो पाई थी। अब सचिन पायलट से मुलाकात के बाद ही संगठन में बदलाव को लेकर हरी झंडी मिलने की संभावना है। इसके अलावा, कांग्रेस के बागी नेताओं की वापसी पर भी चर्चा हो सकती है। बताया जा रहा है कि इस फेरबदल की सूची बेलगांव में कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के बाद जारी की जा सकती है।

कई जिलों के अध्यक्षों का कार्यकाल खत्म हो चुका है और उनकी चुनावी सक्रियता पर सवाल उठे हैं, इसलिए संगठन में बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है। इसके अलावा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष, महामंत्री, सचिव, सहसचिव जैसे अहम पदों पर भी नियुक्तियां की जा सकती हैं। कुछ मोर्चा या प्रकोष्ठ के अध्यक्षों को भी बदला जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *