Cg News | सीनियर जनरल की मौत, पूजा करने के लिए गए थे मंदिर, लौटते वक्त हुआ हादसा

Spread the love

Senior General’s death, went to temple to worship, accident happened while returning

जशपुर। जशपुर से एक सड़क हादसे की खबर आ रही है। हादसे में एक पत्रकार की मौत हुई है। रितेश वर्मा छत्तीसगढ़ के सीनियर जर्नलिस्ट थे और पत्रिका अखबार में भी अपनी सेवाएं दे चुके थे।

रितेश वर्मा उर्फ दद्दू आज सुबह जशपुर के किलकिलाधाम मंदिर में पूजा के लिए गये हुए थे। पूजा के लिए आते वक्त उनकी कार एक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में रितेश वर्मा की मौके पर ही मौत हो गयी।

मिली जानकारी के अनुसार, रितेश वर्मा पूजा के किलकिलाधाम निकले थे। 55 वर्षीय रितेश वर्मा की कार पत्थलगांव आते वक्त संकरी पुलिया के पास डिवाइडर से टकरा गई। इस घटना में मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे के वक्त कार में दो लोग सवार थे, जिसमें एक की हालत गंभीर है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा पत्थलगांव के तालगांव के पास घटी है।

रितेश वर्मा पत्रकार के साथ-साथ वकील भी थे और लंबे तक पत्रिका अखबार में अपनी सेवाएं दी थी। हादसे के बाद पत्रकार जगत शोक में डूबा हुआ है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *