Cg News | मुख्यमंत्री को देख दिव्यांग का ना रहा खुशी का ठिकाना, फोन करती थी ट्राइसाइकिल की मांग, सीएम खुद देने पहुंचे
1 min read
बिलासपुर। दिव्यांग की खुशी का कोई ठिकाना ना था, जब खुद सीएम भूपेश बघेल उसके घर तोहफे में ट्राइसाइकिल देने पहुंचे। दिव्यांश युवक ने सीएम को फोन कर ट्राईसाईकिल की मांग की थी।
दरअसल, मस्तूरी विकासखण्ड के ग्राम मुड़पार निवासी 25 साल के रवि कश्यप दिव्यांग है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की संवेदनशीलता के बारे में उन्होंने सुना था। शुक्रवार के दिन गूगल से उनका नंबर खोज कर नंबर की वैधता परखने के लिए उन्हें सीधे फोन कर दिया।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तसल्ली से उनकी पूरी बात सुनी और ट्राइसाइकिल की उनकी मांग को पूरा करने के संबंध में भरोसा भी दिया। इसके दो दिन बाद रविवार के दिन बिलासपुर प्रवास के दौरान सकरी हेलिपैड पर मुख्यमंत्री बघेल ने रवि कश्यप को ट्राइसाइकिल देकर अपनी शुभकामनाएं दी।
परिवार की आर्थिक स्थिति खराब –
कश्यप ने बताया कि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। पिता की आमदनी से ही छह सदस्यीय परिवार का भरण-पोषण होता है। रवि ने सीएम भूपेश बघेल को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी संवेदनशील पहल की वजह से ही उसे ट्राइसाइकिल दो दिन के भीतर ही मिल गई।