Cg News | आचार संहिता लगते ही 1 करोड़ रुपये कैश बरामद
1 min readCG News | Rs 1 crore cash recovered as soon as code of conduct was imposed
दुर्ग। नगरीय निकाय चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बाद छत्तीसगढ़ के दुर्ग राजनांदगांव सीमा पर स्थित अंजोरा चौकी क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक स्कोडा कार से 1 करोड़ रुपये कैश बरामद किया है।
पुलिस के मुताबिक, स्कोडा कार के डिग्गी में एक बैग में बड़ी मात्रा में कैश रखा हुआ था। जब पुलिस ने वाहन की तलाशी ली, तो चालक द्वारा कैश से संबंधित कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए। पुलिस ने तुरंत यह कैश जिला निर्वाचन आयोग दुर्ग के हवाले कर दिया और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भी इसकी सूचना दी।
चालक की पहचान चंद्रेश राठौर के रूप में हुई है, जो स्वराज ट्रैक्टर शोरुम का मालिक बताया जा रहा है। आचार संहिता के दौरान, 10 लाख रुपये से अधिक कैश लेकर चलना गैरकानूनी है, इस कारण पुलिस ने उक्त कैश को इनकम टैक्स के हवाले कर दिया है।
एएसपी सिटी सुखनंदन राठौर ने बताया कि पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी, जब राजनांदगांव से दुर्ग आ रही इस कार को रोका गया और तलाशी में यह कैश बरामद हुआ। मामले की जांच जारी है।