January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg News | रामशंकर प्रसाद बनाएं गए बिलासपुर के नए जिला एवं सत्र न्यायाधीश

1 min read
Spread the love

CG News | Ramshankar Prasad was made the new District and Sessions Judge of Bilaspur.

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने बिलासपुर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बलरामपुर के फैमिली कोर्ट के जज, रायपुर के सीजेएम सहित अन्य सिविल जजों का तबादला आदेश जारी किया है। इस आदेश के अनुसार रामशंकर प्रसाद बिलासपुर के नए जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाए गए हैं।

हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के निर्देश पर रजिस्ट्रार जनरल अरविंद कुमार वर्मा ने न्यायिक सेवा से जुड़े आधा दर्जन अफसरों का तबादला आदेश जारी किया है। इसमें सिविल जज इंट्री लेवल, जूनियर और सीनियर लेवल जज के साथ ही उच्च न्यायिक सेवा से जुड़े अफसर शामिल हैं।

जारी स्थानांतरण आदेश के अनुसार बिलासपुर में पदस्थ जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार साहू का तबादला बलरामपुर भेजा गया है। यहां उन्हें जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है। उनकी जगह बलरामपुर के फैमिली कोर्ट के प्रिंसिपल जज रामशंकर प्रसाद को बिलासपुर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश की जिम्मेदारी दी गई है।

वहीं रायपुर में पदस्थ सिविल जज वर्ग एक व सीजेएम भूपेंद्र कुमार वासनीकर का तबादला उत्तर बस्तर कांकेर किया गया है। वहीं, कुमारी दिव्या गोयल सिविल जज वर्ग दो रायपुर से राजस्व जिला सक्ती में सिविल जज वर्ग दो, नीरज श्रीवास्तव सिविल जज वर्ग दो बिलासपुर से रायगढ़ सिविल जज वर्ग दो।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *