Cg News | 50 थानेदारों से होगा सवाल जवाब, DGP की समाधान सेल से नही निकला कोई हल, जानियें पूरी खबर
1 min read
रायपुर। प्रदेशभर के थानों में लॉकडाउन खुलने के बाद से बड़ी संख्या में फरियादी अपनी समस्याओं को लेकर पहुंच रहे हैं। थानों में आलम कुछ इस तरह का है कि पीड़ितों को न्याय मिलने की बात तो दूर, शिकायतें तक दर्ज नहीं की जा रही हैं।
डीजीपी के आदेश के बाद बनाए गए समाधान सेल से यह खुलासा हुआ है, जहां 1498 मामलों में पीड़ितों ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए डीजीपी से न्याय मांगा है। ऐसे मामलों पर तत्काल संज्ञान लेते हुए डीजीपी डीएम अवस्थी ने भी जांच अफसरों की ओर से त्वरित कार्रवाई करने एसपी के मार्फत पत्र जारी किया है। समाधान सेल में कई ऐसे केस भी हैं, जिसमें गंभीर किस्म के मामलों में थानेदारों ने सही तरीके से रुचि नहीं दिखाई है।
ऐसे मामलों में उन्हें भी जवाब तलब करने के लिए नोटिस जारी करने तैयारी शुरू हुई है। समाधान सेल के पास पहुंचे मामलों में 1094 मामलों का निराकरण कर लिया गया है, लेकिन अभी भी 357 मामले विचाराधीन हैं। इनमें गंभीर किस्म के मामलों में छंटनी चल रही है, जिसमें 50 थानेदारों से जवाब तलब कर कार्रवाई के संकेत मिल रहे हैं।