February 23, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg News | पुलिस ने ‘नकली नक्सली’ को दबोचा, माओवादी के नाम पर 1 करोड़ फिरौती की मांग

Spread the love

Police caught ‘fake Naxalite’, demanded 1 crore ransom in the name of Maoist

दंतेवाड़ा। रोजना कई तरह के फर्जीवाड़ा के मामले सामने आते है। वहीं छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा से फर्जीवाड़ा करने का एक मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने फर्जी नक्सली बनकर 1 करोड़ फिरौती की मांग थी। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने पुलिस से की शिकायत के बाद साइबर सेल की मदद से पुलिस ने आरोपी को धरदबोचा है।

मिली जानाकारी के मुताबिक, आरोपी दीपक मंडावी दुगेली घसियापारा ने किरन्दुल के ठेकेदार RC नाहर से नक्सली बनकर 1 करोड़ फिरौती मांगी थी। जिसकी शिकायत पुलिस से की गई। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार आगे की कार्रवाई की जा रही है। मामला किरन्दुल थानाक्षेत्र का बताया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *