January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg News | जमीन सीमांकन के नाम पर पटवारी की जमकर पिटाई, एक आरोपी गिरफ्तार

1 min read
Spread the love

Patwari beating fiercely in the name of land demarcation, one accused arrested

जशपुर। पटवारी से मारपीट करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम महेंद्र यादव है। आरोपी पर कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। साथ ही अन्य आरापियो की तलाश की जा रही है।

दरअसल, ये पूरा मामला बागबहार थाना क्षेत्र का है। 28 जून को छातासराई घुईगोड़ा निवासी महेंद्र यादव के जमीन का सीमांकन के लिए पटवारी अमीलाल राठिया ग्राम छातासरई गये हुए थे। इस दौरान भूमि का रिकार्ड किसी अन्य पटवारी के पास होने से सीमांकन के दौरान मापन ठीक से नहीं हो पा रहा था। इस पर पटवारी ने आरोपी महेंद्र यादव से कहा भूमि का नक्शा सुधार कराकर मुझे दो मैं नाप दूंगा, इतना कहने पर आरोपी महेंद्र और उसके साथी आक्रोशित हो गये और गाली गलौज करते हुये पटवारी की हाथ मुक्के से जमकर पिटाई कर दिए।

मारपीट की इस घटना के बाद पटवारी अमीलाल राठिया ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई। शिकातय के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी महेंद्र को 292, 506, 323, 332, 353, 34 के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया है। साथ ही इस मामले में फरार अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *